Saturday, 24 February 2018

सच कहूं तो...

बड़ी - बड़ी अच्छी बातें करते लोग,  बहुत देखे
पर इन पर अमल करने वाले लोग, बहुत कम देखे ।

रिश्तों को तोड़ने वाले लोग, बहुत देखे
इन्हें जोड़ने  वाले लोग, बहुत कम देखे ।

कर्तव्यनिष्ठा के हिमायती, बहुत देखे
पर इसकी कद्र करते लोग, बहुत कम देखे ।

गुणों को बखान ने वाले लोग, बहुत देखे
पर इन्हें अपनाने वाले लोग,  बहुत कम देखे ।

दोस्त बनाने वाले लोग, बहुत देखे दोस्ती निभाने वाले लोग, बहुत कम देखे ।

मीठी बातें करने वाले लोग, बहुत देखे
जीवन में मिठास घोलने वाले, बहुत कम देखे ।

खुशियां मनाने वाले लोग, बहुत देखे
 खुशियां बांटने वाले लोग, बहुत कम देखे ।

बच्चों की जिम्मेदारी निभाने वाले बहुत देखे
मां - बाप के साथ निबाहने वाले बहुत कम देखे

ईमान की बातें करते लोग, बहुत देखे
पर इमानदार बनते लोग,  बहुत कम देखे ।

सच कहूं तो.... अच्छी बातें सब करते हैं,
 फिर अच्छा बनने से लोग, क्यों कतराते हैं?

मधु रानी



No comments:

Post a Comment