Wednesday, 27 July 2016

'माँ', एक लघु शब्द

'माँ', एक लघु शब्द
किंतु अत्यंत ममत्व भरा
वह लघु शब्द-----
जिसकी लघुता में स्नेह बड़ा।

'माँ' शब्द का अर्थ 'माता'----
जिसमें सहने की अपूर्व क्षमता, भले ही दिल में हाे पीड़ा।

'माँ' एक लघु शब्द-----
जो ममता का सूचक, वात्सल्य का प्रतीक,
वह वात्सल्य-----
जिसमें भावुकता की उठती तरंगें हैं,
जिसमें अदम्य विश्वास-----
और करुणा की लहराती सागर-लहरें हैं।

'माँ' एक लघु शब्द-----
जिसमें शांति का बाहुल्य है और
जो मानवता की प्रतिमूर्ति है।
वह प्रतिमूर्ति-----
जो दुनिया की शायद, निधि सबसे बहुमूल्य है।

यह शब्द 'माता' का प्रतीक-----
'माता'----
जिसके अश्रु की एक बूँद भी अमूल्य है।
माँ की आँखों में अश्रु न आने पाएँ
यही प्रयास हमारा-----
उसके दूध का मूल्य है।

'माँ'एक लघु शब्द-----
किन्तु सुख से भरा,
समस्त ब्रह्मांड जैसे इस एक
लघु शब्द में समाया हुआ।

--मधु रानी,
01/02/1983

2 comments:

  1. बहुत भावपूर्ण रचना है। माँ लघु शब्द लेकिन समस्त ब्रह्मांड इसमें समाया। बहुत उमदा। ब्लॉग की दुनिया में प्रथम क़दम और सुन्दर रचना के लिए बधाई मधु।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार तुम्हारा, जेन्नी।

      Delete